
इंदौर. कोरोना वायरस के कारण देश में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश में कोरोना के कारण सबसे ज्यादा मौतें रिकॉर्ड की गई हैं. वहीं अब मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच कोरोना पॉजिटिव पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत हो गई है.
कोरोना वायरस की चपेट में स्वास्थ्यकर्मियों से लेकर पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश का इंदौर कोरोना वायरस का बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है. इंदौर में बीते दिनों कई स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं. इनमें पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी.
कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 45 वर्षीय देवेंद्र चंद्रवंशी जूनी पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी थे. पिछले 10 दिनों से अरविंदों अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. हालांकि देर रात तीन बजे इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
दुखद ,देर रात 1:30 बजे कोरोना संक्रमित थाना प्रभारी जुनी इंदौर टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी ने अंतिम सांस ली. पिछले कई दिनों से अरविंदो अस्पताल में उपचाररत थे ।अभी भी वक्त है कि सभी कोरोना पॉजिटिव के परिजनों को Quarantine किया जाए @CMMadhyaPradesh @brajeshabpnews @DGP_MP @VTankha pic.twitter.com/iquLFwrneT
— Office Of Dr Anand Rai (@anandrai177) April 19, 2020
योद्धा को नमन..।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) April 19, 2020
कोरोना से युद्ध लड़ते हुए जाबांज पुलिस अधिकारी श्री देवेन्द्र चंद्रवंशी जी का निधन दुःखद है..।
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूँ..।
– अपनी जान की परवाह ना करते हुए दिन रात अपनी ड्यूटी निभाई, देश को आप पर गर्व है..। pic.twitter.com/IJ2yUKbIpe
कोरोना योद्दा जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के निरीक्षक श्री देवेंद्र चंद्रवंशी कोरोनावायरस की महामारी से लड़ते स्वयं संक्रमित हो गए थे और अंततोगत्वा काल के गाल में समागए,कोरोना योद्दा को शत-शत नमन,श्रद्धा सुमन ईश्वर परिवार को संबल प्रदान करें।@PMOIndia @ChouhanShivraj @vdsharmabjp pic.twitter.com/Vyz9JqsqpD
— Yashpal Singh Sisodiya, (@ypssisodiya) April 19, 2020