शपथ : आनंदी बेन बनी मध्य प्रदेश की दूसरी महिला राज्यपाल..!

भोपाल आनंदीबेन पटेल ने मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल का कार्यभार संभाल लिया है.. मंगलवार को उन्होंने भोपाल स्थित राजभवन में राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण किया.. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत उनके कैबिनेट के कई सदस्य वहां मौजूद थे.. शपथ ग्रहण के बाद सीएम शिवराज सिंह ने आनंदीबेन को राज्य की नई राज्यपाल बनने की बधाई दी..

आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश की सत्ताइसवीं राज्यपाल बनी हैं.. इसके अलावा राज्य की गवर्नर बनने वाली वो दूसरी महिला हैं..अभी तक गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली मध्य प्रदेश का अतिरिक्त भार संभाल रहे थे.. ओपी कोहली बीते लगभग साढ़े 16 महीने से मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे.. आनंदीबेन पटेल ने हाल में संपन्न हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में उतरने से इनकार कर दिया था.. इसके बाद से ही उनके राज्यपाल बनाए जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे..

चार्टर्ड बस से उज्जैन पहुँची 
आनंदी बेन पटेल ने गांधीनगर से उज्जैन तक का 415 किलोमीटर का सफर परिवार के सदस्यों के साथ चार्टर्ड बस से तय किया.. भोपाल आने के दौरान सोमवार को उन्होंने उज्जैन में भगवान महाकाल के मंदिर में पूजा अर्चना की..