
President of India Pranab Mukherjee In Indore
इंदौर
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी एक दिवसीय यात्रा पर आज वायुसेना के विमान से इंदौर आये। विमान तल पर राज्यपाल श्री रामनरेश यादव, लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की। इस अवसर पर राष्ट्रपति श्री मुखर्जी का पुष्प-गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया
इस मौके पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा, लेफ्टिनेंट जनरल एम.सी.टी.ई. महू श्री राजेश पंत, पुलिस महानिदेशक श्री नंदन दुबे, इंदौर के कमिश्नर श्री संजय दुबे, जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी, डीआईजी श्री राकेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश परसावदिया, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी, विधायक और जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी इंदौर विमान तल से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिये रवाना हुए।