सतना
सतना के मैहर में क्रूरतम हत्या का सनसनी खेज खुलासा हुआ है, जिसमे एक पति ने अपने पिता और दो भाइयों के साथ मिलकर न केवल अपनी पत्नी बल्कि अपने फूल से नाजुक दो बच्चों को ज़िंदा जलाकर मार डाला, पीएम. रिपोर्ट से मिले सुराग से इस हत्या का खुलासा हो सका है, इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के बाद लोगों को यकीन नहीं हो रहा की कोई पिता इतना बेरहम कैसे हो सकता है की आपने फूल से नाजुक बच्चो के साथ पत्नी की यूं ही जिन्दा जलाकर मौत के घाट उतार देगा, मैहर पुलिस ने हत्या के जुर्म में पति ससुर और दोनों देवरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
17 जनवरी को मैहर के पहाड़ी गांव में कलयुगी पति कमलाकांत गौतम पिता राजेन्द्र गौतम दो भाइयो हरिशंकर गौतम व शिवशंकर गौतम के साथ मिलकर अपनी व्याहता पत्नी विन्धेश्वरी देवी पुत्री 8 वर्षिय श्रष्टि और 10 वर्षीय पुत्र विवेक को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया, आपको बता दें कि पति कमलाकांत पत्नी विन्धेश्वरी को रोजाना प्रताड़ित करता था, 17 जनवरी को भी दोनों में विवाद हुआ था, आवेश में आकार पति ने पत्नी की बेदम पिटायी कर दी, पिटाई से पत्नी मरणासन्न हो गई, पत्नी प्रताड़ना और मारपीट की पोल न खुल जाये इस डर से पति ने पिता और दोनों भाइयो के साथ इंसानियत को तार तार करने वाली साजिश रच डाली, कमरे में लकड़ी और कंडे की चिता बनाई और मरणासन्न पत्नी को उस पर लिटा दिया, षड्यंत्र की पर्दाफास न हो जायें इस कारण घटना से सहमे अपने दोनों चश्मदीद बच्चो के मुँह में कपडा ठूँसकर उसी चिता के ऊपर प्लास्टिक की कुर्सियों से बांध दिया और मिटटी तेल डाल कर आग लगा दी, जिस घटना को सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते है ।
घटना को अंजाम देते वक़्त बेरहम बाप दादा और दोनों चाचाओं का दिल नहीं पसीजा, पत्थर दिल हत्यारों ने मानवता को काँपा देने वाली घटना करने के बाद आत्मदाह साबित करने में जुट गये, मौके पर पहुंची पुलिस भी शातिराना अंदाज़ में अंजाम दी गयी वारदात को प्रथमदृष्टया आत्मदाह ही मान चुकी थी, दो दिन बाद जब महिला की पीएम रिपोर्ट आयी तो मैहर पुलिस के होश उड़ गये, पीएम रिपोर्ट में पत्नी विन्धेश्वरी की तीन पसलिया टूटी थी तिल्ली फटी हुयी थी और फेफडा भी चोटग्रस्त पाया गया, डॉक्टरों ने क्वारी की कि प्रथमदृष्टया हत्या होना पाया जाता है, बस फिर क्या था मैहर पुलिस ने आनन फानन में पहले पति को गिरफ्तार किया और कड़ाई से पूछताछ की तो इंसान से हैवान बनने की घटना सामने आ गयी, फिर पुलिस ने पिता और दोनों भाइयो को हत्या के जुर्म में तीनों को गिरफ्तार कर धारा 302, 498 A, 120, 201 के तहत अपराध क्रमांक 83/17 मामला कायम लिया ।
क्रूरतम हत्या की वजह से मैहर पुलिस ने मिडिया को सूचित किये बिना अदालत में पेश कर जेल भेज दिया, भारतीय सभ्य समाज में रिश्तो के बदलते मायने समाज के साथ साथ इंसानियत के लिये भी खतरनाक है, सामाजिक ताने बाने को बचाने समाज के बुद्धिजीवियों को आगे आना होगा वरना अराजक पथ पर समाज तो चल ही पड़ा है…..।