
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में स्वतंत्रता दिवस पर लड्डू न मिलने का मामला सीधे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तक जा पहुंचा। घटना जिले के रौन थाना क्षेत्र के नोधा गांव की है, जहां 15 अगस्त को पंचायत भवन में ध्वजारोहण के बाद लड्डू वितरण किया गया था। भीड़ अधिक और लड्डू कम होने के कारण दो-दो की जगह एक-एक लड्डू बांटे गए। इसी बीच ग्रामीण कमलेश बाबा को जब एक ही लड्डू मिला तो वे भड़क गए और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करा दी।
शिकायत सामने आने के बाद पंचायत सचिव रविंद्र श्रीवास्तव ने कमलेश को लड्डू मंगवाकर देने की बात कही, ताकि शिकायत बंद हो सके। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम ने गांव में अजीबोगरीब स्थिति पैदा कर दी।
कमलेश बाबा का कहना है कि यह शिकायत केवल लड्डू के लिए नहीं बल्कि पंचायत की अनियमितताओं के खिलाफ है। उनका आरोप है कि ग्राम सभा की बैठकें बिना सूचना के होती हैं और योजनाओं का लाभ भी सही तरीके से नहीं बांटा जाता। उन्होंने यहां तक दावा किया कि स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें एक भी लड्डू नहीं मिला, जबकि पंचायत का कहना है कि उन्हें एक लड्डू दिया गया था, लेकिन उन्होंने दो की मांग की थी।
पंचायत सचिव का पक्ष है कि सीमित लड्डू होने के कारण सभी को बराबर बांटे गए और कमलेश बाबा को भी एक लड्डू मिला था। बावजूद इसके, उन्होंने दो लड्डू मांगते हुए इनकार पर शिकायत कर दी। अब पंचायत ने उन्हें मनाने के लिए अलग से लड्डू उपलब्ध कराने की पहल की है।
यह मामूली सा विवाद अब पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां लोग ‘लड्डू की शिकायत’ को लेकर पंचायत और शिकायतकर्ता दोनों पर ही तंज कस रहे हैं।