विकास के बड़े-बड़े दावों की पोल खोल रही ये तस्वीरें !
Parasnath Singh
Published: October 21, 2018 | Updated: August 31, 2019 1 min read
सतना: चुनाव का एलान और मतदान का दिन निश्चित हो चूका है,, निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान के लिए प्रेरित करने जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा,, इस सब के बाबजूद बुनियादी सुविधाओं से अछूते हिनौती गाँव के लोगो ने मतदान का बहिष्कार का एलान किया है,,, ग्रामीण मतदान का बहिस्कार कर प्रशासन और राजनेताओं को खुली चुनौती दे रहे,, गांव के हर घर दीवार मे रोड़ नही तो वोट नही का नारा लिखा हुया है,, सड़क की मांग को लेकर पूरा गांव लामबंध है !
भाजपा सरकार विकास के दावे के आधार पर चौथी बार सरकार बनाने का दावा कर रही,, लेकिन सतना के रामपुर बघेलान विधान सभा के हिनौती गांव के लोग विकास से अछूते है,, सड़क न होने की बजह से हर ब्यक्ति परेशान है,, सैकड़ों सिकवा शिकायतों के बाद जिला प्रशासन, सरकार ने ग्रामीडो की फरियाद को तबज्जो नही दिया,, लिहाजा ग्रामीणों ने लामबंद होकर अब मतदान के बहिष्कार का एलान किया है,, गाँव के हर घर की दीवारों में रोड नही तो वोट नही के नारे लिखे गए है,, हिनौती एवं बदरखा गांव में सड़क न होने से लोग आक्रोशित है,, लोगों का कहना है कि 5 साल पहले भी इसके लिए आंदोलन किया था,, लेकिन आज तक सड़क नहीं बनाई गई,, यहीवजह है की 2018 के विधानसभा चुनाव में पुरे गांव ने मतदान ना करने का फैसला लेते हुए चुनाव के बहिस्कार का ऐलान किया है !