अगर आप नया बजट-रेंज खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि शियोमी के स्मार्टफोन को काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है. Mi.कॉम से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राहक रेडमी नोट 10T 5जी को बड़े ऑफर के साथ खरीद सकते हैं. रेडमी नोट 10T 5G शुरुआती कीमत 14,499 रुपये है, जो कि इसके 4GB+64GB इंटरनल स्टोरेज के लिए है. वहीं फोन के 6GB+128GB स्टोरेज को सिर्फ 16,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
लेकिन ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक फोन को Mi Exchange के तहत खरीदने पर 10,999 रुपये तक की बजत की जा सकती है. यानी कि अगर आपके पुराने एक्सचेंज करने वाले फोन की वैल्यू अच्छी रहती है तो आपको 10 हज़ार तक की छूट मिल सकती है.
ग्राहक इस फोन को Metallic ब्लू, Mint ग्रीन, Chromium व्हाइट और Graphite ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे हैं फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस.
फोन में 6.5 इंच का 1080p LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें MediaTek Dimensity 700 चिप दी गई है और इसमें 6जीबी तक की रैम और 128GB की स्टोरेज है. इसके अलावा फोन में 6GB तक की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. फोन का डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. ये फोन MIUI 12 पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 पर काम करता है.
कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है.
इसके अलावा फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 22.5W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.