गैजेट डेस्क। WhatsApp अपने users के लिए नये-नये टूल लाने का काम कर रही हैं। कुछ दिन पहले ही WhatsApp users के लिए एक नया अपडेट लाया था। जिससे WhatsApp में नए लुक और नए फीचर्स users को मिले थे।
इस बार WhatsApp जल्द storage usage tool के लिए एक नया फीचर पेश करेगा। WABetalnfo ने ट्वीट कर बताया कि WhatsApp पिछले कुछ महीनों से नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा हैं। जिसकी रिलीज डेट अभी नहीं पता चली है। इस फीचर की मदद से users को फोन की स्पेस खाली करने में मदद मिलेगी, साथ ही वह WhatsApp मीडिया को भी एक्सप्लोर कर सकेंगे।
? WhatsApp is implementing new tools for Storage Usage on Android!
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 23, 2020
WhatsApp is developing other tools for the redesigned Storage Usage section!
Other tools might be introduced in future.https://t.co/HbNzutmyeD
NOTE: These tools and redesign will be available in future. iOS too.
WABetalnfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिससे यह समझा जा सकता हैं। स्क्रीनशॉट के पहले सेक्शन में स्टोरेज बार मौजूद हैं, इससे हम अपनी स्टोरेज को असानी से समझ सकते हैं। दूसरे सेक्शन में फाइल को रिव्यू कर सकते हैं। जिससे मीडिया को डिलीट किया जा सकता हैं।