गैजेट्स डेस्क. Oppo A9 2020 और Oppo A5 2020 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo के नए स्मार्टफोन Oppo A9 2020 और Oppo A5 2020 की बिक्री इस महीने से अमेज़न इंडिया और फिजिकल स्टोर में शुरू होगी. Oppo A9 2020 और Oppo A5 2020 के कई स्पेसिफिकेशन एक समान हैं. दोनों ही फोन चार रियर कैमरे, 5000 एमएएच बैटरी और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ आते हैं.
भारत क्या होगी Oppo A9 2020 और A5 2020 की कीमत.
Oppo A9 2020 की कीमत 16,990 रुपये से शुरू होती है और यह दाम 4 GB RAM वेरिएंट का है. फोन के 8 GB RAM वेरिएंट को 19,990 रुपये में बेचा जाएगा. कंपनी ने बताया है कि OPPO A9 2020 को मरीन ग्रीन और स्पेस पर्पल रंग में उपलब्ध कराया गया है. दूसरी तरफ Oppo A5 2020 के 3 GB RAM वेरिएंट को 12,490 रुपये और 4 GB RAM वेरिएंट को 13,990 रुपये में बेचा जाएगा. Oppo A5 2020 को डेज़लिंग व्हाइट और मिरर ब्लैक रंग में बेचा जाएगा. गौर करने वाली बात है कि दोनों ही फोन के अलग-अलग रैम वेरिएंट अलग स्टोरेज से लैस हैं. Oppo के मुताबिक Oppo A9 2020 को 16 सितंबर से अमेज़न इंडिया पर बेचा जाएगा. ऑफलाइन बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी. Oppo A5 2020 की सेल अमेज़न इंडिया और ऑफलाइन मार्केट में 21 सितंबर से शुरू होगी.