
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..सप्ताह भर से लापता ग्रामीण की लाश एक कुएं में पाई गई। सप्ताह भर पानी मे रहने के कारण ग्रामीण की लाश बुरी तरीके से सड़ गल गई थी। पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीण की लाश बड़ी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला गया। ग्रामीण की मौत का मामला तब संदिग्ध हो गया, जब मृतक के शरीर से लिपटी हुई लुंगी में पत्थर बंधा पाया गया। शव के साथ पत्थर बंधा देख लोग ग्रामीण की हत्या की आशंका जता रहे है। वही पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए ग्रामीण की हत्या या आत्महत्या की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम उलकिया सिकटापारा निवासी 60 वर्षीय निरंजन किंडो आ० स्व छन्दू किंडो विगत 12 जुलाई से अपने घर से गायब था। इस दौरान परिजनों ने अपने रिश्तेदारों के अलावा उसे आसपास काफी तलाशा पर कोई सुराग नही मिला। काफी खोज खबर के बाद भी जब कोई सुराग नही मिला, तब परिजनों ने 17 जुलाई को थाने में ग्रामीण की गुमशुदगी की सूचना दर्ज करा दी।
सूचना दर्ज कराने के दो दिन बाद ग्राम बनेया निवासी पूर्व सरपंच जेम्स टोप्पो को अपने कुएं में एक लाश नजर आई। कुएं में लाश देख पूर्व सरपंच ने थाने में इसकी सूचना दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस की मौजूदगी में लाश को कुएं से बाहर निकाला गया। काफी दिनों तक पानी मे रहने के कारण लाश बुरी तरह से सड़ गई थी। कुएं से जब लाश बाहर निकाली गई, तो मृतक के शरीर में पत्थर बंधा हुआ था। जिसे देख लोग ग्रामीण की हत्या की आशंका जताने लगे। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर डॉक्टर की मौजूदगी में मौके पर ही शव का पोस्टमार्टम कराते हुए उसे घरवालों को सौंप दिया।
इस संबंध में उपनिरीक्षक रघुनाथ भगत ने बताया कि ग्रामीण की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। वह कई बार घर मे बिना बताए गायब हो जाता था। घटना से पूर्व भी वह बिना बताए गायब हो गया था। जिसकी लाश सप्ताह भर बाद ग्राम बनेया स्थित कुएं में पाई गई। ग्रामीण की मौत हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।