WhatsApp Secret Chat Settings: वाट्सऐप इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं। भारत में ही करीब 50 करोड़ लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। Meta अपने इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के लिए लगातार नए फीचर्स लाता है, ताकि यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलता रहे है। हालांकि, कई वाट्सऐप यूजर्स को कुछ फीचर्स के बारे में पता ही नहीं होता है। इन सीक्रेट फीचर्स के जरिए यूजर्स अपना चैटिंग एक्सपीरियंस और भी शानदार बना सकते हैं।
वाट्सऐप पर कई यूजर्स पर्सनल चैट भी करते हैं, जिन्हें वो नहीं चाहते हैं कि कोई पढ़े। वाट्सऐप के लिए पिछले साल Chat Lock फीचर लाया गया है, जिसमें एक सीक्रेट सेटिंग्स करके अपनी चैट्स को ऐप में ही छिपा सकेंगे और किसी को पता भी नहीं चलेगा। अगर, आप भी चाहते हैं कि आपकी निजी चैट्स के बारे में किसी को पता न चले तो आप ये सीक्रेट सेटिंग्स कर सकते हैं।
करें ये सीक्रेट सेटिंग्स
– सबसे पहले आप अपने जिस वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट का चैट छिपाना चाहते हैं उस कॉन्टैक्ट के प्रोफाइल में जाएं।
– इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके Chat Lock वाला ऑप्शन ऑन कर लें।
– इस तरह से आपके और उस कॉन्टैक्ट की बातचीत ऐप में लॉक हो जाती है।
– चैट लॉक होने के बाद आपकी और उस कॉन्टैक्ट की चैट पढ़ने के लिए ऐप को अनलॉक करना होगा।
– Chat Lock होने के बाद आपको ऐप में सबसे ऊपर Locked Chat वाला ऑप्शन दिखने लगेगा।
– इस पर टैप करके आप अपने चैट लॉक वाले कॉन्टैक्ट की बातचीत देख पाएंगे।
अगर, आप चाहते हैं कि किसी को Locked Chats वाला ऑप्शन भी ऐप में नहीं दिखाई दे तो यह सीक्रेट तरीका आपके और आपके कॉन्टैक्ट की निजी चैट्स को गायब कर देगा। केवल आप ही लॉक हुए चैट्स को पढ़ पाएंगे। यूजर्स चाहे तो इसे और भी सुरक्षित बना सकता है।
– इसके लिए ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऐप के साथ होने वाली बातचीत को लॉक कर दें।
– WhatsApp के होम पेज पर आपको ऊपर Locked Chats वाला ऑप्शन मिलेगा।
– इसपर टैप करने के बाद आपको Locked Chats सेक्शन में ऊपर की तरफ तीन डॉट्स राइट साइड में दिखेंगे।
– इन डॉट्स पर टैप करें और Chat Lock Settings पर टैप करें।
– यहां आपको Hide Locked Chats का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर टैप करके इनेबल कर दें।
– इसके नीचे एक Secret Code का ऑप्शन दिखाई देगा। आप अपनी पसंद का कोई सीक्रेट कोड क्रिएट कर लें।
– ऐसा करने के बाद ऐप के होम पेज पर Locket Chats का ऑप्शन नहीं दिखेगा।
Locked Chats को पढ़ने के लिए आपको वाट्सऐप के सर्च बार में वही सीक्रेट कोड दर्ज करना होगा, जिसे आपने चैट लॉक सेटिंग्स में क्रिएट किया था। इस कोड को दर्ज करते ही आपके प्राइवेट कॉन्टैक्ट की चैट्स यहां दिख जाएगी। इस तरह से आप अपने पर्सनल चैट्स को ऐप के अंदर ही सुरक्षित तरीके से छिपा सकेंगे।