Infinix Note 40 Pro 5G वायरलेस चार्जिंग के साथ भारत में लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G: जैसा कि हम सभी लोगों को मालूम है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट है। ऐसे में यहां पर प्रत्येक दिन मोबाइल कंपनियों के द्वारा नए-नए मॉडल लॉन्च किया जा रहे हैं। इसी क्रम में Infinix कंपनी के द्वारा Infinix Note 40 Pro 5G लॉन्च किया गया हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें108MP कैमरा 5000mAh बैटरी क्षमता दी गई हैं। आईए जानते हैं इस फोन के बारे में

Infinix Note 40 Pro 5G Specification

Display

Infinix Note 40 Pro 5G  मॉडल में  6.78 इंच की अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है इसके अलावा इसमें,  120Hx रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया हैं। जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रत्येक स्मार्टफोन के लिए आवश्यक हैं।

Processor

Infinix Note 40 Pro 5G के अंदर  MediaTek Helio G99 Ultimate और Octa core (2.2 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core प्रोसेसर दिया गया हैं।   जिसके फल स्वरुप कोई भी व्यक्ति  Infinix Note 40 Pro 5G स्मार्टफोन को स्मूथली ऑपरेट कर पाएंगे

Camera

किसी भी फोन में कैमरा काफी अहम होता हैं। Infinix Note 40 Pro 5G  मॉडल में  108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसके माध्यम से आप अपने दोस्तों के साथ बेहतरीन उच्च क्वालिटी का सेल्फी फोटो खींच सकते हैं।  यदि आप कहीं घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप वहां के मनमोहक दृश्य को 2k @30fps Video Recording और 2k @30fps Video Recording फीचर्स के माध्यम से रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Battery

Infinix Note 40 Pro 5G में  70 वाट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम दिया गया है जिसके माध्यम से आप फोन को काफी कम समय में चार्ज कर सकते हैं।   इस मॉडल में 5000mAh की बैटरी क्षमता दी गई हैं।

Colour option

इस सीरीज के मॉडल को तीन कलर ऑप्शन Obsidian Black,  Vintage Green और Titan Gold में  लॉन्च किया गया हैं। 

Price & Offer

Infinix Note 40 Pro 5G की कीमत 21999 निर्धारित की गई है इस फोन को आप अमेजॉन या फ्लिपकार्ट शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते हैं इसके अलावा आप कंपनी के ऑफिशल पोर्टल पर भी जा सकते हैं यहां पर भी आपको या फोन मिल जाएगा।  ऑफर संबंधित  जानकारी आप फ्लिपकार्ट या अमेजॉन पर जाकर पता कर सकते हैं।

Infinix Note 40 Pro 5G Other features

Infinix Note 40 Pro 5G मॉडल के अंतर्गत IP53 प्रमाणन और  ‘AI-INTELLIGENT’ सिस्टम दिया गया है  जो डिवाइस इंटरैक्शन को बेहतर बनाता है। कंपनी के द्वारा दो प्रमुख एंड्राइड अपडेट और 3 साल की सुरक्षा गारंटी भी दी जाती हैं।

सिंगर केके के बाद एक और एक्टर की लाइव परफॉर्मेंस के दौरान मौत, आखिरी सांस तक कर रहे थे एक्टिंग

Video: बीवी देख रही मोबाइल, पति कर रहा रोटी की बेलाई; महिला यूजर ने किया गजब का कमेंट ‘काश मेरे…’

गजब का ऑफ़र: मतदान की स्याही दिखाओ… कम पैसे में ज्यादा पेट्रोल पाओ, मात्र दो दिन तक है ये स्कीम

कैसे तय होता है ईवीएम में किस स्थान पर आएगा उम्मीदवार का नाम, जानिए क्या है नियम

CBSE 12th Board Exam के नतीजे घोषित, 87.98% स्टूडेंट्स पास, यहां जानिए ऑनलाइन और ऑफलाइन Result देखने का आसान तरीका