क्या आपका भी WhatsApp Group है? वॉट्सएप ग्रुप चलाने के लिए लेना पड़ेगा लाइसेंस, फीस सुनकर जेब से निकलेगा धुआं!

WhatsApp Group Licence

WhatsApp Group Admin, WhatsApp Group Licence, Social Media Platform, WhatsApp Messenger: दुनिया के कई देश सोशल मीडिया से हो रहे नुकसानों पर चिंतित हैं और इसे लेकर नियम-कानून भी ला रहे हैं। हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया की सरकार ने 16 साल से कम उम्र के बच्‍चों को सोशल मीडिया पर बैन कर दिया है। अब जिम्‍बाब्‍वे की सरकार ने वॉट्सएप ग्रुप को लेकर एक नया कानून लाने की घोषणा की है। इसके तहत सभी वॉट्सएप ग्रुप एडमिनिस्‍ट्रेटर को अपना वॉट्सएप ग्रुप चलाने के लिए फीस देकर लाइसेंस लेना होगा। साथ ही अपने ग्रुप को जिम्बाब्वे के पोस्ट और टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (POTRAZ) के साथ रजिस्टर कराना होगा।

दो लाख तक हो सकती है फीस

जिम्बाब्वे के इंफॉर्मेंशन, कम्युनिकेशन टेक्नोलजी, पोस्टल और कूरियर सर्विसेस मिनिस्टर (ICTPCS) टाटेंडा मावेटेरा ने कहा है कि वॉट्सएप ग्रुप चलाने के लिए लाइसेंस की न्‍यूनतम फीस 50 डॉलर (करीब 4200 रुपये) है। वहीं अधिकतम फीस 2500 डॉलर (2 लाख रुपए) तक हो सकती है। दरअसल, लाइसेंसिंग फीस वॉट्सएप ग्रुप के आधार पर तय होगी, साथ ही लाइसेंस पाने के लिए जरूरी प्रक्रिया के तहत ग्रुप एडमिन को पर्सनल इंफॉर्मेंशन देनी होगी। (WhatsApp Group Licence)

क्‍यों पड़ी इस नए नियम की जरूरत?

रिपोर्ट्स के अनुसार, नए वॉट्सऐप रेगुलेशन का मकसद गलत सूचना के प्रसार और अशांति फैलने की आशंका को रोकना है। साथ ही इसका उद्देश्य देश के डेटा प्रोटेक्शन एक्ट के साथ तालमेल बिठाना भी है। एक्ट के अनुसार, पर्सनल इंफॉर्मेंशन वह जानकारी है जिसका उपयोग किसी व्यक्ति की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पहचान करने के लिए किया जा सकता है। वॉट्सऐप ग्रुप एडमिन के पास ग्रुप के सदस्यों के फोन नंबर तक पहुंच होती है, यही वजह है कि सरकार के अनुसार वे DPA के अंतर्गत आते हैं। (WhatsApp Group Licence)

अपराध की श्रेणी में आएंगे ये काम

यह घोषणा होते ही जिम्बाब्वे के कई लोगों द्वारा अपने बिजनेस मार्केटिंग और कस्टमर कम्युनिकेशन के लिए किए गए कामों और वॉट्सएप ग्रुप के संचालन को अपराध घोषित कर दिया गया है। एक ओर सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए इस पहल को उचित माना जा रहा है लेकिन लेकिन आलोचकों का तर्क है कि इससे ऑनलाइन संवाद बाधित हो सकता है। (WhatsApp Group Licence)

इसे भी पढ़ें-

लड़की भगा कर ले गया युवक, हंगामे में BJP MLA के भाई की हत्या, दरोगा बोला-‘मुझे मार लो’

Health Tips: कब नहीं पीना चाहिए हल्दी वाला दूध? इन लोगों की सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर

कप्तान सूर्यकुमार यादव की एक गलती टीम इंडिया पर पड़ी भारी, हार का बड़ा कारण बना ये फैसला!

रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, चलती ट्रेन से फिसला महिला का पैर, दर्दनाक मौत

संजू सैमसन के पास वह कर दिखाने का मौका, जो T20I में आज तक दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर सका