नई दिल्ली। बाहर की दुनिया व हमारे आस-पास क्या घटनाएं घट रही हैं ये जानने की इच्छा किसे नहीं होती। आज का युवा वर्ग तो इसमें सबसे अग्रणी दिखता है। चाहे न्यूज एप हो या फिर शॉपिंग आधारित एप के साथ होरोस्कोप तथा रोमांटिक डेटिंग जैसे एप सब पर युवा यूजर्स हमेशा व्यस्त नजर आते हैं। सुबह से शाम तक स्मार्टफोन के युवा यूजर्स इन एप्स पर घंटों व्यस्त रहते हैं। कई यूजर्स तो इनका इस्तेमाल अपने खाली समय को मनोरंजक बनाने के लिए भी करते हैं।
यही नहीं, इन दिनों युवाओं के बीच न्यूज एप्स की भी अच्छी खासी डिमांड देखी गई है। आज से दस साल पहले इसके लिए हम पूरी तरह अखबार या टीवी पर निर्भर थे पर आज व्यस्तता के इस दौर को देखते हुए नित नए एप आ रहे जो हमें हरपल खबरों से भी अपडेट रखते हैं। ऐसे टेक्नो फ्रेंडली माहौल को देखते हुए स्मार्टफोन यूजर्स के लिए दैनिक जागरण ने देश-दुनिया की खबरों से पल-पल अपडेट रखने वाला स्मार्टफोन एप लॉन्च कर दिया है। इसे आप मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। अब तक इस एप के डाउनलोडिंग का आंकड़ा 323,757 तक पहुंच गया है। इस एप के जरिए दैनिक जागरण वो सारी खबरें, फोटो और वीडियोज अब स्मार्ट फोन यूजर्स को उपलब्ध कराता है जो जागरण डॉट कॉम पर उपलब्ध हैं।
खास बात यह है कि इस न्यूज एप में राजनीति, देश-दुनिया, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, बिजनेस सहित अन्य राज्यों की ताजा खबरें उपलब्ध रहेंगी वो भी हिंदी में।
क्या है जागरण न्यूज एप
‘दैनिक जागरण न्यूज एप’ एंड्रॉयड फोन एप्लिकेशंस पर काम करने वाला दैनिक जागरण मीडिया के अंतर्गत लांच किया गया एक ‘न्यूज एप’ है जो पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन, बिजनेस तथा राच्यों की खबरें उपलब्ध कराता है। दैनिक जागरण मीडिया भारत के सबसे ज्यादा प्रसारित और विश्वसनीय मीडिया क्षेत्र में आता है। अब ‘जागरण न्यूज एप’ के जरिए यूजर कहीं भी, कभी भी जागरण न्यूज से जुड़े रहकर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। किसी भी एंड्रॉयड स्मार्ट फोन पर इसे फ्री डाउनलोड किया जा सकता है।
जागरण न्यूज एप की विशेषताएं-
-हिंदी न्यूज
-दुनियाभर की खबरें
-उपयोग और नेविगेशन में बेहद आसान
-आर्टिकल शेयर करने के लिए इन-एप ऑप्शन
-अपने फेवरिट आर्टिकल्स को फेसबुक पर शेयर कर सकने की सुविधा
-विभिन्न शहरों से स्थानीय खबरें
एक रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन यूजर्स द्वारा वैश्रि्वक स्तर पर औसतन 25 एप्स प्रतिदिन डाउनलोड किए जाते हैं जिनमें नि:शुल्क और शुल्क आधारित दोनों प्रकार के एप्स होते हैं। मोबाइल आधारित एक रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार 84 प्रतिशत स्मार्टफोन यूजर्स हर सुबह अपने मोबाइल एप्लिकेशंस का उपयोग करते हैं। 67 प्रतिशत यूजर्स एप के द्वारा संचित मेल या आने वाले ई-मेल चेक करते हैं, वहीं 45 प्रतिशत स्मार्टफोन मोबाइल एप यूजर अपने पसंदीदा वेदर एप पर मौसम की जानकारियां लेते हैं। 40 प्रतिशत यूजर अपनी नियमित दिनचर्या में जाने से पहले कई प्रकार के सोशल मीडिया एप भी उपयोग करते हैं।
इसके अलावा स्मार्ट फोन यूजर द्वारा सुबह की गतिविधियों में स्थानीय, ग्लोबल, फाइनेंशियल न्यूज भी सर्च किया जाता है। कुल मिलाकर सर्वे कहता है कि 90 प्रतिशत स्मार्टफोन यूजर अपने दिन की शुरुआत ही कई प्रकार के एप के साथ करते हैं जिनमें मुख्यत: गेम्स, सोशल मीडिया, न्यूज एप्स आदि होते हैं।
टेक्नोलॉजी केइस जमाने में हर कोई नए गैजेट्स, एप्स व नई तकनीक के पीछे भाग रहा। अब हर चीज भी टेक्नो-फ्रेंडली होती जा रही है। मोबाइल एप्स के आ जाने के बाद टेक्नोलॉजी पर यह निर्भरता ‘फिंगर-टिप्स’ तक पहुंच गई है। अगर आप भी नए एप्स के शौकीन हैं तो हम आपकी सुविधा के लिए लिंक दे रहे जिससे आप आसानी से नए एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं।
इस लिंक से नए एप्स को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
क्या हैं मोबाइल एप्स
एप्स ‘ऐप्लिकेशंस सॉफ्टवेयर’ का एब्रिवियेशन है जो मुख्यत: स्मार्टफोन और टैबलेट कंप्यूटर पर चलाए जाते हैं। इन ऐप्लिकेशंस की मदद से कई काम शॉर्ट कट तरीके से किए जा सकते हैं। ज्ञात हो कि 2008 से मोबाइल एप्स प्रचलन में आए। तब अधिकांशत: मोबाइल कंपनियां अपने एप्स उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराती थीं जिनमें एपल एप स्टोर, गूगल प्ले, विंडोज फोन स्टोर तथा ब्लैकबेरी एप वर्ल्ड आदि प्रमुख थे। कुछ एप्स जहां फ्री उपलब्ध होते हैं वहीं कुछ एप्लिकेशंस डाउनलोड करने के लिए कीमत भी चुकानी होती है। विंडोज फोन, एंड्रॉयड आदि में ये एप्लिकेशंस इंटरनेट की मदद से डाउनलोड कर अपनी सुविधानुसार उपयोग किए जा सकते हैं।