गैजेट डेस्क। अब सिर्फ एक OTP से Prepaid Mobile को Postpaid में बदलना आसान होने वाला हैं। अब प्रीपेड सिम कार्ड को पोस्टपेड मे बदलने के लिए दोबारा Verification नहीं करवाना होगा। सिर्फ एक OTP से आसानी से बदल जाएगा।
पोस्टपेड में बदलने के लिए ग्राहकों को दोबारा आवेदन फॉर्म नहीं भरने की ज़रूरत नहीं होगी। ग्राहकों को री-वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। और ग्राहक के मोबाइल पर ओटीपी से ही वेरिफिकेशन हो जाएगा। इसके अलावा बिलिंग के लिए ग्राहक अपना एड्रेस प्रूफ कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं।
दूरसंचार विभाग ने ग्राहक Verification की नई गाइडलाइंस तैयार कर ली है, और एक से दो हफ्ते में इसे जारी किया जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि देश में 90 करोड़ से ज्यादा प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ता है।
#AwaazExclusive। प्री-पेड मोबाइल पोस्टपेड में बदलना होगा आसान
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) August 25, 2020
➡️ग्राहकों को नहीं भरना होगा दोबारा आवेदन फॉर्म
➡️पोस्टपेड आवेदन पर OTP से होगा वेरिफिकेशन
➡️ग्राहक बिलिंग पता वेबसाइट पर अपलोड कर सकेंगे
➡️1-2 हफ्ते में जारी हो सकती है गाइडलाइंस pic.twitter.com/G2G3TVolfx