गैजेट डेस्क। whatsApp अपने यूज़र के लिए लगातार नये-नये फीचर्स ला रहीं हैं। पिछले कुछ दिनों से whatsApp नये-नये फीचर्स का इस्तेमाल कर रही हैं। इसी बीच एक बार फिर से नया फीचर्स आ रहीं हैं। जिसमें यूज़र अलग-अलग चैट के लिए अलग-अलग वॉलपेपर का इस्तेमाल कर सकेंगे। साथ ही यूज़र्स को इसमें हर थीम के हिसाब से अलग वॉलपेपर के ऑप्शन मिलेंगे।
WhatsApp ने गूगल बीटा प्रोग्राम में नया वर्जन 2.20.199.5 सब्मिट कर दिया है। WABetaInfo ने ट्विटर कर बताया कि WhatsApp यूज़र की चैट के लिए वॉलपेपर की इम्प्रूवमेंट पर काम करता रहा है। ये फीचर फिलहाल development स्टेज पर है, और इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा।
? WhatsApp beta for Android 2.20.199.5: what’s new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 28, 2020
Under development: different wallpapers based on the theme!
Tips for an updated WhatsApp Wallpaper app version after 9 years?
In future different wallpapers for different chats as well (spotted on iOS)https://t.co/Ll6RfQAELo
इस फीचर के आने के बाद यूज़र अलग-अलग चैट के लिए अलग-अलग वॉलपेपर का इस्तेमाल कर सकेंगे। साथ ही यूज़र्स को इसमें हर थीम के हिसाब से अलग वॉलपेपर के ऑप्शन मिलेंगे। WABetaInfo ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिससें फीचर्स को समझा जा सकता हैं।