गैजेट डेस्क। देश में पिछले कुछ दिनों से लगातार मोबाइल कंपनी नये-नये स्मार्टफोन अच्छे और कम दामों में लॉन्च हो रही हैं। इसी बीच Motorola ने भारत में Moto G9 स्मार्टफोन लॉन्च किया। इस फोन की पहली सेल 31 अगस्त दोपहर 12 बजे से किया जा सकता हैं। यह फ्लिपकार्ट में उपलब्ध रहे गी। इस फोन की बैटरी 5000mAh हैं, जो 20 वाट फास्ट चार्जिंग सर्पोट करेगी।
यह फोन दो कलरों फॉरेस्ट ग्रीन और सफायर ब्लू पर उपलब्ध रहेंगी। इस फोन की कीमत 11,499 रूपयें हैं। जिसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगी। Moto G9 में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है।
Moto G9 के फीचर्स
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा,6.5 इंच डिस्प्ले हैं। वाटर सिपैलेंट डिजाइन जैसी खूबियां हैं। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 87 प्रतिशत है। इसमें पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी, जो 20 वाट फास्ट चार्जिंग सर्पोट करती हैं। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर इसकी बैटरी 2 दिन चलेगी। इस फोन का डाइमेंशन 165.21*75.73*9.18 मिलीमीटर हैं और इसका वजन 200 ग्राम हैं।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई,ब्लूटूथ,एफएम रेडियो, एनएफसी जैसे अनेक फीचर उपलब्ध हैं।