Buy Best Used Bike: यदि आप सेकंड हैंड बाइक यानी की पुरानी बाइक खरीदने की सोच बना लिए हैं, या फिर सोच रहे हैं तो आपके लिए कुछ जरूरी जानकारी इस लेख के द्वारा साझा कर रहे हैं। अक्सर देखने में आता है कि, लोग पुरानी बाइक खरीद तो लाते हैं। लेकिन, कुछ दिन बाद बाइक में खराब होने लगता हैं और ज्यादातर मामलों में यह समस्या बाइक इंजन में ज्यादा देखने को मिलता हैं। इसका सीधा सा मतलब हैं कि, कम कीमत में खरीदी गई बाइक बाद में महंगी पड़ता हैं और लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं।
पुरानी बाइक खरीदने से पहले उसका पिछला सर्विस रिकॉर्ड जरूर चेक करें। इससे आपको यह पता चल जाएगा कि, बाइक की सर्विस कब और कितनी बार हुई हैं। इसके अतिरिक्त पुराने बाइक को ठीक से देख लें की कहीं कोई डेंट तो नहीं हैं। इतना ही नहीं, बाइक का कोई एक्सीडेंट हुआ हैं या नहीं यह भी जरूर चेक कर लें।
इसके अलावा जी बाइक को आप खरीदने जा रहे हैं उसे चला कर भी देखें। क्योंकि, चलने से बाइक की काफी कमियां के बारे में आपको पता चल जाएगा। यदि कमियां पाए जाने पर आप सेलर से बात ज़रूर करें। संभव हो तो डील करने से पहले अपने किसी जानकार या मैकेनिक को भी बाइक दिखा दें। क्योंकि, मैकेनिक, बाइक को देखकर और उसे स्टार्ट करके आपको बता देगा कि यह खरीदने लायक हैं या नहीं।
इसके साथ ही, सेकंड हैंड बाइक खरीदते समय उसकी NOC (No Objection Certificate) जरूर लें। और इस बात की भी ध्यान रखे कि, बाइक पर कोई लोन तो नहीं चल रहा हैं। यदि बाइक को लोन लेकर बाइक खरीदी गई हैं तो आपको उस व्यक्ति से ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ लेना जरूरी हैं।
इन्हें भी पढ़िए – Big Breaking: अनुकंपा नियुक्ति को लेकर GAD ने जारी किया आदेश, आश्रित परिजनों को अनुकंपा नियुक्त को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश