गैजेट डेस्क। Google Chrome पहले से और फास्ट होगा और इसमें कुछ नए फीचर्स भी दिए जाएंगे। Google का ये वेब ब्राउज़र दुनिया भर में सबसे अधिक यूज करने वाला और सबसे पॉपुलर हैं।
गूगल ने बताया कि क्रोम में बदलाव किया जाएगा जिससे इसकी स्पीड 10% तक फ़ास्ट हो जाएगी। Chrome में लोडिंग टाइम को स्पीड अप किया जाएगा।
गूगल क्रोम का एक और दिलचस्प फ़ीचर टेस्टिंग के फ़ेज़ में है। बीटा वर्जन में कंपनी टैब प्रिव्यू की टेस्टिंग कर रही है। हाल ही में ऐपल ने नए macOS Big Surr के साथ सफ़ारी ब्राउज़र में भी ऐसा फ़ीचर दिया है।
टैब प्रिव्यू फ़ीचर के तहत क्रोम में ओपन टैब के ऊपर माउस होवर करके आप एक छोटे विंडो में उसका प्रिव्यू देख कर ये अंदाज़ा लगा सकते हैं कि उस टैब में क्या है। ये उन यूज़र्स के लिए फ़ायदेमंद होगा जो एक साथ कई टैब्स यूज करते हैं।