गैजेट डेस्क। देश में लगातार बड़े कंपनियां नये-नये स्मार्टफोन लॉन्च कर रहे हैं। इसी बीच Gionee कंपनी काफी लम्बे समय बाद फिर से वापसी कर रही हैं। Gionee आज अपना एक नया स्मार्टफोन Gionee Max लॉन्च करेगी। इस फोन की लॉन्चिंग आज 2 बजे फ्लिपकार्ट पर रखीं गई हैं। इस फोन की कुछ जानकारी सामने आ रही हैं, Gionee Max में 6.1 इंच HD+ ड्यूड्रॉप डिस्प्ले दिया जाएगा। जो कि 2.5D कर्व्ड ग्लास डिजाइन के साथ आएगा।
कंपनी ने फोन की कीमत का भी खुलासा कर दिया है। इस फोन को 6 हज़ार रुपये की कीमत के अंदर पेश किया जाएगा। इतनी कम कीमत में 5000mAh की बैटरी मिलना काफी अच्छा साबित हो सकता है।
इस फोन के कुछ ही फीचर्स अभी तक सामने आई हैं। Gionee Max में 6.1 इंच HD+ ड्यूड्रॉप डिस्प्ले दिया जाएगा। जो कि 2.5D कर्व्ड ग्लास डिजाइन के साथ आएगा। इस फोन में 32GB की इंटरनल मेमोरी और 2GB रैम के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा जो सबसे खास बात सामने आ रही हैं, इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई हैं।
The all-new #Gionee MAX is launching tomorrow at 2PM on Flipkart! This smartphone comes with 15.46cm (6.1) HD+ Screen with Full View Dew Drop Display, 5000mAh Battery, 2.5D Curved Glass, and more. Ab zindagi hogi MAX! Preview: https://t.co/Aebg5yZHOH pic.twitter.com/iVRShp8xC8
— Gionee India (@GioneeIndia) August 24, 2020