नई दिल्ली। Kia Sonet की प्री-बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट www.kia.com/in से की जा सकती है। इसकी बुकिंग सिर्फ 25 हजार रुपये में हो रही है। वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको एक फॉर्म सब्मिट करना होगा। इस फॉर्म में आपको नाम, पता समेत अन्य जरूरी जानकारियां देनी होंगी। इसके बाद पेमेंट गेटवे से आप बुकिंग कर सकते हैं, इसके अलावा कंपनी की डीलरशिप के जरिए भी आप बुकिंग करा सकते हैं।
Kia मोटर्स ने 7 अगस्त को Sonet को पेश किया था। Sonet Kia मोटर्स का भारत में तीसरा मॉडल होगी। इससे पहले कंपनी Seltos और Carnival को उतार चुकी है। इस कार की लॉन्चिंग अगले महीने में होने की उम्मीद है। Sonet की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 6.5 लाख से 12 लाख रुपये के बीच रहने का अनुमान है।
Kia Sonet के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन विकल्प रह सकते हैं। पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और IMT ट्रांसमिशन विकल्प रह सकता है। इंटलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (IMT), मैनुअल शिफ्ट लीवर के कंट्रोल से क्लचलेस गियर शिफ्टिंग उपलब्ध कराता है।
खास बातें-
Sonet के डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है. इसके अलावा एक 1.0 लीटर GDi, 2 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प भी मिल सकता है। इसके साथ ट्रांसमिशन 7 स्पीड DCT रह सकता है।
Kia Sonet एक फीचर रिच कार होगी. इसके प्रमुख फीचर्स में Android Auto, Apple CarPlay को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, UVO कनेक्ट शामिल हैं, इसके अलावा Sonet में इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स मिलने की भी संभावना है। Sonet की टक्कर प्रमुख रूप से Hyundai Venue, Maruti Suzuki Vitara Brezza, Ford EcoSport, Mahindra XUV300 और Tata Nexon से होगी।