Indian Railway: रेलवे ने ग्रुप डी की भर्ती के लिए बदल दिया अपना क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया, अब ये उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

Indian Railway: रेलवे बोर्ड ने लेवल-1 पदों पर भर्ती के लिए मिनिमम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया में ढील दी है। अब नये क्राइटेरिया के अनुसार, 10वीं कक्षा पास उम्मीदवार या आईटीआई डिप्लोमा या समकक्ष या राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) द्वारा प्रदान किया गया राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र (एनएसी) धारक उम्मीदवार लेवल-1 पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

Indian Railway

RRB, Indian Railway: रेलवे बोर्ड ने लेवल-1 के उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी दी है। बोर्ड ने उम्मीदवारों की परेशानी को समझते हुए लेवल-1 पदों के लिए एजुकेशनल क्राइटेरिया में ढील दे दी है। पहले तो जान लें कि लेवल-1 है क्या… लेवल-1 भर्ती ग्रुप डी भर्ती का बदला हुआ नाम है यानी जिस भर्ती का नाम पहला ग्रुप डी होता था उसे बोर्ड ने हाल ही में लेवल-1 नाम दे दिया है।

अब ये उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

रेलवे बोर्ड ने लेवल-1 पदों पर भर्ती के लिए मिनिमम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया में ढील दी है। अब नये क्राइटेरिया के अनुसार, 10वीं कक्षा पास उम्मीदवार या आईटीआई डिप्लोमा या समकक्ष या राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) द्वारा प्रदान किया गया राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र (एनएसी) धारक उम्मीदवार लेवल-1 पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

इसे आसान भाषा में कहें तो अब 10वीं पास उम्मीदवार लेवल-1 की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। किसी भी उम्मीदवार को आईटीआई आदि का सर्टिफिकेट अनिवार्य नहीं होगा।

पहले क्या था?

इससे पहले, टेक्निकल विभागों के लिए उम्मीदवारों को कक्षा-10वीं की परीक्षा पास होने के साथ एनएसी या आईटीआई डिप्लोमा होना अनिवार्य था। बोर्ड की ओर से 2 जनवरी को सभी रेलवे जोन को भेजे गए एक पत्र में कहा गया कि इस मुद्दे की समीक्षा की गई और पहले के निर्देशों को दरकिनार करते हुए यह फैसला लिया गया।

पत्र में क्या कहा गया?

पत्र में कहा गया, “बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि लेवल-1 पदों (लेवल-1 भर्ती के लिए आगामी सीईएन सहित) में भविष्य में होने वाली सभी खुले बाजार भर्तियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या आईटीआई या समकक्ष या एनसीवीटी द्वारा प्रदान किया गया राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी) होगी।”

निकली है 32,000 पदों पर भर्ती

हाल में जारी की गई भारतीय रेलवे की भर्ती में लेवल-1 के पदों में विभिन्न विभागों के असिस्टेंच, पॉइंट्समैन और ट्रैक मेंटेनर के पद शामिल हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में लेवल-1 पदों पर लगभग 32,000 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से 22 फरवरी तक चलेगी।

इसे भी पढ़ें –

Gold Rate Today: सोने की कीमतों ने फिर खाई पलटी, घट गये दाम, जानिए लेटेस्ट भाव

PUBG के चक्कर में गई जान, ईयरफोन लगाकर खेल रहे थे किशोर; ट्रेन की चपेट में आने से तीन की मौत

Chhattisgarh Crime News: शादीशुदा प्रेमिका से बातचीत में रोक-टोक नहीं आया पसंद… तो प्रेमी ने बुजुर्ग ससुर को लगा दी आग; मौत से पहले आखरी बयान से खुला ये राज