भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दकी की हत्या, तालिबानी आतंकियों पर शक…

0
128
Spread the love

अफगानिस्तान के कंधार में रिपोर्टिंग कर रहे एक भारतीय पत्रकार दानिश सिद्धिकी की हत्या कर दी गई है। इस हत्या में तालिबानी आतंकियों पर शक जताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक पत्रकार दानिश सिद्दकी लंबे समय से अफगानिस्तान में रिपोर्टिंग कर रहे थे और उन्हें फोटोग्राफी के लिए पुलित्जर का अवार्ड भी मिला था। अफगानिस्तान के टीवी चैनल टोलो न्यूज के संपादक लोतफुल्ला नजफिदा ने की मौत की पुष्टि की है। संपादक लोतफुल्ला नजफिदा अपने ट्विटर पर यह जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि ”ये सुनकर गहरा आघात लगा है कि मेरे भारतीय दोस्त, पुलित्जर अवार्ड विजेता पत्रकार दानिश सिद्दकी की कंधार में हत्या कर दी गई है। वो अफगानिस्तान सुरक्षा बलों के साथ थे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हम दोनों बीते सप्ताह ही मिले थे और उन्होंने मुझे अपने घर-परिवार और अपने बच्चों के बारे में जानकारी दी थी। दानिश सिद्दकी ने रोहिंग्या शरणार्थियों ले लेकर भारत में कोरोना महामारी के दौरान शानदार काम किया था।

बता दें कि दानिश सिद्धिकी एक इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी के साथ काम कर रहे थे। और लंबे समय से अफगानिस्तान समस्या को कवर कर रहे थे। दानिश की मौत से भारतीय मीडिया जगत सकते में गमगीन हो गया है. दानिश सिद्धिकी को फोटोग्राफी के लिए विश्वभर में सम्मानित पुलित्जर अवार्ड मिल चुका था।

About The Author