नई दिल्ली. ‘आई केन टॉक इंग्लिश, आई केन वॉक इंग्लिश, आई केन लाफ इंग्लिश, बिकॉज इंग्लिश इज वेरी फन्नी लेंग्वेज.’ अमिताभ बच्चन का ये डायलॉग को आपको याद ही होगा. जिस वक्त अमिताभ ने ये डायलॉग बोला था शायद उस वक्त उन्होंने सोचा नहीं होगा कि वाकई ये सच हो जाएगा. इन दिनों सोशल मीडिया इस डायलॉग से भी ज्यादा मजेदार और हंसने वाले विज्ञापन वायरल हो रहे हैं. जिन्हें देखने के बाद आप हंसते-हंसते पगला जाएंगे. आईपीएस ऑफिसर पंकज जैन ने अपने ट्विटर पर एक ऐसे ही फनी विज्ञापन को कुछ दिनों पहले शेयर किया था. आईपीएस अधिकारी द्वारा फनी विज्ञापन शेयर किए जाने के बाद ट्विटर पर इस तरह के ऐड की बहार आ गई है.
घर के बाहर विज्ञापन पर लिखा है, ‘दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखे.’ आईपीएस अधिकारी पकंज जैन ने घर की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इंग्लिश सिखाएगा या डकैती.’
English सिखाएगा या डकैती ? pic.twitter.com/0b0EZy1y2i
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) June 9, 2020
What about this from Kanpur? English as a syrup. pic.twitter.com/lH3aKDpOXd
— Omair Anas (@omairanas) June 9, 2020
Kuch sune hua lag raha hai ye pic.twitter.com/uDIpzmvAHD
— Arbaz Siddiqui (@arbazsami4) June 9, 2020
इंग्लिश बोलना नहीं डाका मारना सीखाता होगा
सर ये इंग्लिश में डाका मारना सिखाता होगा
— Sandeep Beniwal (@Sandeep20220835) June 9, 2020
ये तो सबसे ज्यादा मजेदार है
— Xi Jinping (@iamJinping) June 9, 2020
इस तरह के ही कई ट्वीट हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस तरह के फनी विज्ञापन पढ़ने के बाद हर कोई यही बोल रहा है कि अंग्रेजी बोलना सीखा रहे हैं या फिर कुछ और ही करवा रहे हैं. वैसे ये विज्ञापन देखने के बाद आपको क्या लगा?