जब पोल्ट्री फार्म मालिक ने बांट दिए 5000 से अधिक मुर्गे..

अलवर/बिहार. वायरस के कारण पोल्ट्री कारोबार को भारी नुकसान पहुंचता दिखाई पड़ रहा है. बिहार के अलवर में एक ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पोल्ट्री फार्म मालिक ने 5000 से अधिक मुर्गों को लोगों में फ्री बांट दिया. फ्री में मुर्गा बंटते देख लोगों की इतनी भीड़ जमा हो गई की व्यावसायी को छत पर खड़े होकर एक – एक कर मुर्गा फेंकना पड़ा.

फॉर्म मालिकों का कहना है कि मुर्गा पालन के लिए उनके पास अब पैसे ही नहीं बच रहें हैं. नव संचालित फॉर्म मालिकों का कहना है कि उन्होंने ब्याज में ऋण लेकर पोल्ट्री का व्यवसाय चालू किया था मगर कोरोना वायरस के कारण उनका सारा पैसा ही डूब गया.

कोरोना को लेकर सोशल मीडिया में ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही है ,जिससे कि लोगों ने अंडे और मुर्गे का सेवन ही बंद कर दिया है जिसका सीधा असर पोल्ट्री और मुर्गा व्यवसायी पर देखने को मिल रहा है.