Vivo ने लॉन्च किया एक और सस्ता 5G फोन, 5000mAh की बैटरी वाले इस स्मार्टफोन में हैं गजब के फीचर्स

Vivo Smartphone Low Price: Vivo ने अपना एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन घरेलू बाजार में लॉन्च किया है। वीवो के फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। वीवो ने अपने इस स्मार्टफोन को चार स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। फोन में 12GB तक रैम और 5000mAh तक की दमदार बैटरी भी दी गई है। वीवो के इस फोन में और कौन से फीचर्स दिए गए हैं और इसकी कीमत कितनी है? आइए जानते हैं…

कितनी है कीमत?

Vivo Y37 5G को पांच स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में पेश किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 1,199 यानी लगभग 13,845 रुपये है। वहीं, इसके अन्य चार वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 1,499 (लगभग 17,309 रुपये), CNY 1,799 (लगभग 20,773 रुपये), CNY 1,999 (लगभग 23,083 रुपये) और CNY 2,199 (लगभग 25,392 रुपये) है।

Vivo Y37 5G के फीचर्स

Vivo Y37 5G के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.56 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1612 x 720 पिक्सल है। फोन का डिस्प्ले 90Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसमें वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं।

वीवो का यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड OriginOS पर काम करता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5,000mAh की बैटरी और 15W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13MP का मेन और एक सेकेंडरी कैमरा मिलता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मिलेगा।