जामनगर. गुजरात के जामनगर जिले में शनिवार को दो साल की एक बच्ची फिसलकर 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई है। ये बच्ची खेत में स्थित बोरवेल में 20 फुट की गहराई में फंस गई है। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन अलर्ट हुआ। जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया। मौके पर सेना को भी बुलाया गया है।
जामनगर तालुका विकास अधिकारी एनए सरवैया ने बताया कि घटना जामनगर शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर तमाचान गांव की है। यहां एक आदिवासी परिवार एक खेत में मजदूर के रूप में काम करता है। शनिवार को इस परिवार की दो साल की बच्ची रोशनी खेलते समय करीब 200 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई। घटना सुबह करीब 9 बजे हुई।
सुबह 11 बजे से चलाया जा रहा बचाव अभियान
सरवैया ने बताया कि हमने जामनगर के अग्निशमन विभाग के कर्मियों को बुलाया और सुबह करीब 11 बजे बचाव अभियान शुरू किया। लड़की लगभग 20 फीट की गहराई में फंसी हुई है और उसे बचाने के प्रयास चल रहे हैं।
सेना भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी
बाद में छोटी बच्ची को बोरवेल से निकालने के लिए सेना को बुलाया गया है। सेना युद्ध स्तर पर इस मासूम को बचाने का काम कर रही है। इससे पहले प्रशासन ने फायर ब्रिगेड और 108 की टीमों के साथ मिलकर बच्ची को बचाने की कोशिशें शुरू की थीं।
बताया जाता है कि बच्ची के माता-पिता मध्य प्रदेश के धार जिले से 15 दिन पहले मजदूरी के सिलसिले में जामनगर आए थे। दंपति के 2 बच्चे हैं, जिनमें बड़ी बेटी रोशनी ढाई साल की है, जबकि एक 6 महीने की है।