 
        महाराष्ट्र के जलगांव जिले में शुक्रवार को एक ट्रेनी चार्टर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में फ्लाइट इंस्ट्रक्टर की मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला ट्रेनी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह एयरक्राफ्ट NAMIMMS एकेडमी का है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना पर शोक जताया है।
मिली जानकरी के मुताबिक वडरी तालुका चोपड़ा में एक खेत में शाम करीब चार बजे तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में ट्रेनी चार्टर प्लेन उड़ा रहे शख्स की मौत हुई है। पुलिस के अनुसार, हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग अकादमी का था और इसमें एक महिला पायलट सहित दो पायलट थे। महिला पायलट की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल महिला पायलट को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहसीलदार पुलिस सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे गए थे।

 
         
         
         
         
         
        