रायपुर. ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के खरियार रोड-नेवापरा सेक्शन ट्रैफिक कम पावर ब्लाक और रायपुर यार्ड का आधुनिकरण का काम शनिवार से शुरू हो चुका है। यह काम सात जून तक चलेगा। इसके चलते 10 जून तक रेलवे ने सात ट्रेनों को रद करने के साथ ही दो ट्रेनों को बीच में ही समाप्त करने का फैसला लिया है।
इसी तरह से ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के बृंदामल स्टेशन यार्ड का आधुनिकरण का काम भी रविवार से शुरू हो चुका है। यह काम नौ जून तक चलेगा। इसके चलते भी कुछ ट्रेने प्रभावित रहेगी। ट्रेनें रद होने से ओड़िशा जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर पैसेंजर स्पेशल, रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेजर स्पेशल रद की गई थी जबकि रविवार को जूनागढ़ रोड से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर स्पेशल को रद रहा।
इसी तरह सात से नौ जून तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल, आठ से 10 जून तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल, सात से नौ जून तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली 08277 टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल और आठ से 10 जून तक रायपुर से रवाना होने वाली 08278 रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी, जबकि पांच जून को टिटलागढ़ से रवाना होने वाली 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल संबलपुर एवं बिलासपुर के बीच और बिलासपुर से रवाना होने वाली 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल संबलपुर एवं बिलासपुर के बीच रद रहेगी।
तीन से चार घंटे लेट से पहुंच रही एक्सप्रेस ट्रेने, गर्मी में यात्री परेशान
पीक सीजन में पहले से गड़बड़ चल रही रेलवे की व्यवस्था ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे ने पूरी तरह बिगाड़ दिया है। इस वजह से रायपुर में यात्रियों की आवाजाही दोगुने से अधिक हो गई है।रविवार को रायपुर रेलवे स्टेशन के जनरल काउंटर में भारी भीड़ देखी गई। पूरा हाल यात्रियों से भरा हुआ दिखाई दिया। ऐसे हालात में हजारों यात्री भीषण गर्मी में तीन से चार घंटे देरी से चल रही एक्सप्रेस ट्रेनों का इंतजार करते नजर आए। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को राहत देने दर्जनभर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाया है, बावजूद इसके वेटिंग की सूची लगातार बढ़ती जा रही है।
दुरंतो, नौतनवा लेटलतीफी की शिकार
पिछले कई महीनों से ट्रेनों की आवाजाही घंटों देरी से हो रही है। इसके कारण रोज यात्री परेशान हो रहे हैं।पिछले कई दिनों से दुरंतो एक्सप्रेस,बरौनी और नौतनवा एक्सप्रेस तीन से चार घंटे देरी से रायपुर स्टेशन पहुंच रही है।यही हालशिवनाथ एक्सप्रेस, अमरकंटक, पोरबंदर एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस,संपर्क क्रांति और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का है।
रेल हादसे ने कई ट्रेनों के मार्ग बदले
दक्षिण पूर्व रेलवे के खडग़पुर रेल मंडल में रेल हादसे के कारण रायपुर और बिलासपुर होकर चलने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कामाख्या से कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस नहीं चली। जबकि यह ट्रेन रायपुर स्टेशन से होकर दुर्ग, नागपुर के रास्ते चलती है। वहीं पुरी तरफ की ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश- पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ईब – झारसुगुड़ा रोड -संबलपुर सिटी -अंगुल-कटक होकर पुरी जा रही है। जबकि पुरी से चलने वाली 18477 पुरी- योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटक-अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-ईब होकर योग नगरी ऋषिकेश जा रही है।