फ़टाफ़ट डेस्क. PM मोदी आज न्यूयॉर्क में 43 कंपनियों के प्रमुखों या सीईओ के साथ अलग से मुलाकात करेंगे. जिन कंपनियों के प्रमुखों ने बैठक में हिस्सा लेने में रूचि दिखाई है उनमें आइबीएम, डिलॉयटे, बैंक ऑफ अमेरिका, जेपी मोर्गन, लॉकहीड मार्टिन, मैरियट इंटरनेशनल, मास्टरकार्ड, क्वालकॉम, वीजा, वालमार्ट, अमेजन, पेप्सीको, प्रडेंसिएल, फ्रैंकलिन टेम्पलटन और मेटलाइफ जैसी कंपनियां शामिल हैं.
पीएम मोदी की कोशिश यही होगी हाल के दिनों में भारत की तरफ से आर्थिक सुधार के जो कदम उठाये गये हैं उनके बारे में सीधे तौर पर इन दिग्गज कंपनियों के प्रमुखों को बताया जाए. जानकारों के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार शुरू होने से चिंतित अमेरिकी कंपनियों के बीच भारतीय बाजार की मार्केटिंग करने का यह एक बेहतरीन मौका है. इसके साथ ही पीएम मोदी ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम के प्लेनरी सेशन में मुख्य वक्ता के रूप में स्पीच देंगे. इसके अलावा भारत और कैरीबीआई देशों के साथ बैठक होगी.