नई दिल्ली. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों HPCL, BPCL और Indian Oil ने शनिवार को भी पट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया. लेकिन डीजल की कीमतों में आज 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई. सितंबर माह के दौरान चीन में कच्चे तेल का मांग पिछले चार महीने में सबसे कम है. इसका असर कच्चे तेल के वैश्विक बाजार पर पड़ रहा है. वहां कल भी कीमतों में कमी हुई है. शायद, यही वजह है कि घरेलू बाजार में आज डीजल की कीमतों में फिर कमी हुई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 81.14 रुपये और डीजल 71.82 रुपये प्रति लीटर पर आ गया.
रोजाना सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
• दिल्ली पेट्रोल 81.14 रुपये और डीज़ल 71.82 रुपये प्रति लीटर है.
• मुंबई पेट्रोल के दाम 87.82 रुपये और डीज़ल 78.27 रुपये प्रति लीटर है.
• कोलकाता पेट्रोल 82.67 रुपये और डीज़ल 75.32 रुपये प्रति लीटर है.
• चेन्नई पेट्रोल 84.21 रुपये और डीज़ल के दाम 77.21 रुपये प्रति लीटर है.
• नोएडा पेट्रोल 81.64 रुपये और डीज़ल 72.13 रुपये प्रति लीटर है.
• गुरुग्राम पेट्रोल 79.32 रुपये और डीज़ल 72.29 रुपये प्रति लीटर है.
• लखनऊ पेट्रोल 81.54 रुपये और डीज़ल 72.05 रुपये प्रति लीटर है.
• पटना पेट्रोल 83.79 रुपये और डीज़ल 77.23 रुपये प्रति लीटर है.
• जयपुर पेट्रोल 88.29 रुपये और डीज़ल 80.72 रुपये प्रति लीटर है.
पेट्रोल डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.