आपराधिक मामलों में ज्यादातर पुरुष वर्ग का ही हाथ सामने आता है, पर अब महिलाएं भी आपराधिक मामलों में लगातार आगे बढ़ रही हैं हालही में आई यह चौंकाने वाली खबर इस बात की ही पुष्टि करती है। आज हम आपको जिस घटना के बारे में बता रहें हैं उसको जिस किसी ने भी सुना या पढ़ा है, वह हैरान रह गया है। आज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलवा रहें हैं, जो कई लोगों की दुल्हन बन कर उनको लाखों का चूना लगा चुकी है। हाल ही में इस महिला द्वारा लुट चुके इसके तीन पतियों ने एक साथ मिलकर इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
आपको हम बता दें कि इस महिला का नाम “जसप्रीत कौर” है और इसके साथी का नाम “बाबर” है। ये दोनों मिलकर कई लोगों को चूना लगा चुके हैं। इंदौर पुलिस ने इस महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इस महिला के पूर्व पति लोकेश तलरेजा ने पुलिस को बताया कि उसने शादी डॉट कॉम पर एक प्रोफाइल बनाई थी। एक दिन जसप्रीत कौर नामक इस महिला से वहीं संपर्क हुआ और दोनों में बातें होने लगीं। इसके बाद में जसप्रीत कौर मिलने आने लगी।
मन मिलने के कारण दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया और आर्य समाज में शादी संपन्न करा ली। एक दिन उससे जसप्रीत ने कहा कि उसकी नौकरी लगने वाली है, इसलिए उसको मंडला में जाना होगा। इसके बाद जसप्रीत कौर मंडला को चली गई और अपने साथ घर में रखे सवा लाख रूपए तथा जेवर भी ले गई। इसके बाद में उसने लोकेश से करीब एक लाख रूपए अपने बैंक अकाउंट में भी डलवा लिए, पर वापस आने के नाम पर जसप्रीत कौर सदैव बहानेबाजी करती रही।
शक होने पर लोकेश ने सवाल जवाब किए, तो जसप्रीत कौर के साथी बाबर ने लोकेश को जान से मारने की धमकी दी। लोकेश ने जसप्रीत के बारे में अब और जानकारी इकट्ठा की तो पता लगा कि वह और भी कई लोगों से शादी करके उनको लूट चुकी है। लोकेश ने उसके पूर्व पतियों से संपर्क किया और सभी ने इकट्ठा होकर पुलिस में जसप्रीत कौर के खिलाफ तहरीर दी। अब पुलिस जसप्रीत कौर और उसके साथी बाबर की तलाश में जुटी हुई है।