फ़टाफ़ट डेस्क. पीएम मोदी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट स्टेचू ऑफ यूनिटी का 1 साल पूरा होने वाला है. ये दुनिया का सबसे ऊंचा स्टेच्यू है. जिसका उद्घाटन 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी ने किया था. एक साल के अंदर इस स्टेच्यू को देखने लाखों की संख्या में लोग पहुँचे. ये जगह भारत मे सबसे मुख्य पर्यटन केंद्रों में से एक बन गया है. ये स्टेच्यू भारत के पहले पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वी जयंती के दिन देश को समर्पित किया गया था.
पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने आये लोगों की संख्या 26 लाख के आसपास रही. इस दौरान हुई टिकट की बिक्री से लगभग 57 करोड़ की कमाई हुई. ये आंकड़े 1 नवंबर 2018 से 12 सितंबर 2019 के बीच के हैं. पिछले साल गुजरात में आने वाले कुल पर्यटकों की संख्या 5.75 करोड़ रही. इसमें NRI और विदेशी पर्यटकों की संख्या 12.35 लाख थी.