नई दिल्ली. जंगल की कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं, जिसमें पेड़, पौधे के अलावा किसी जानवर को ढूंढना मानो गेंहू के ढेर में किसी सूई को ढूंढने की तरह होता है. एक ऐसी ही तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें बीच जंगल में लोग एक छिपकली को खोजने की कोशिश कर रहे हैं. इस फोटो को देखने के बाद कई यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए, तो कोई घंटों तक सिर खुजाने रहे.
मेरा मानना है कि इस फोटो को देखने के बाद आप भी दो पल के लिए कंफ्यूज हो जाएंगे. इस तस्वीर में पेड़-पौधे, चट्टान और कांटों के अलावा कुछ और नजर आ रहा है? इसे शेयर करने वाले का कहना है कि यहां एक छिपकली भी है. आपको दिखी क्या? अरे एक बार फिर से ध्यान से देखिए. दिखेगी छिपकली वहीं है. छिपकली को खोजने के लिए आम इंसान की आंखें नहीं बल्कि बाज जैसी तेज-तर्रार आंखें चाहिए. थोड़ा सा वक्त लीजिए. चारों तरफ निगाहों को दौड़ लीजिए और सोचने का वक्त लीजिए, आपको छिपकली जरूर मिलेगी. लेकिन एक बात ध्यान से कोई चीटिंग नहीं करेगा. सब खोजने की कोशिश करेंगे. तो चलिए शुरू हो जाइए…
एक ट्विटर यूजर ने दूसरी छिपकली के वीडियो को शेयर किया और कहा कि उन्हें छिपकली मिल गई. लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है.
I think I’m getting the hang of this. #FoundThatLizard pic.twitter.com/zlenxCRyOQ
— Wash your hands. Be good to each other. (@Saskajanet) January 30, 2020
मरसेला का कहना है कि वो पत्थरों के बिल्कुल बीचों-बीच है.
तो मिली क्या आपको छिपकली? नहीं मिली तो कोई बात नहीं और अगर मिल गई तो आपकी निगाहें बहुत तेज हैं.