‘कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है’… 24 घंटे में 871 लोगों की मौत, हर घंटे 9791 संक्रमित, कई राज्यों में सख्त पाबंदियां

Random Image

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में  2,35,532 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही राहत की बात यह रही कि सकारात्मकता दर में एक बड़ी गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को दर्ज की गई 15.88% सकारात्मकता दर आज गिरकर 13.39% हो गई है।

पिछले 24 घंटे में 871 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई है, जिसमें से अकेले केरल में 352 लोगों की जान गई है। देश में इस महामारी से मरने वालों की तादाद 4,93,198 हो गई है।

भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 21 लाख से कम होते हुए 20,04,333 हो गया है, जिसके साथ ही कुल मामलों की सक्रिय दर में भी कमी देखने को मिली है और यह 4.91% हो गई है। जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 13.39% तक पहुंच गई है।