फ़टाफ़ट डेस्क. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के बयान पर दिल्ली BJP अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पलटवार किया है.. मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए.. कहा की CM के इस बयान से दिल्ली की जनता शर्मसार हो गई है.. उन्होंने कहा की पूर्वांचलियों के प्रति CM की के मन में जो घृणा का भाव था वह आज उजागर हो गया..
मनोज तिवारी ने कहा यदि बिहार या अन्य राज्य के लोगों को दिल्ली के अस्पतालों में 5 लाख रूपये का फ्री इलाज हो जाता है. तो इसमें केजरीवाल का कलेजा क्यों फट रहा है.. ये रूपए तो दिल्ली सरकार को नहीं देनी पद रही है.. ये सुविधाएँ तो केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मुहैया कराई है…
बता दें कि दिल्ली के मंगोलपुरी में अरविंद केजरीवाल ने एक ट्रॉमा सेंटर का शिलान्यास करते हुए.. कहा था कि बिहार का एक आदमी 500 रुपये का टिकट लेकर ट्रेन से दिल्ली आता है और यहां के अस्पतालों में लाखों रुपये का इलाज फ्री में करवा कर फिर वापस चला जाता है.. केजरीवाल ने कहा था कि इससे खुशी भी होती है कि अपने ही देश के लोग हैं, लेकिन दिल्ली की अपनी कैपेसिटी है. दिल्ली पूरे देश के लोगों का इलाज कैसे करेगी? जरूरत है कि पूरे देश की व्यवस्था सुधरे…