भाजपा सांसद पर भड़के सतनामी समाज के लोग..दी आंदोलन की चेतावनी..मामला पहुँचा थाने!..

बालोद..जिले में एकबार फिर सियासत गर्मा गई है..और कांकेर से भाजपा सांसद मोहन मण्डावी पर अपराध दर्ज करने थाने में लिखित शिकायत की गई है..वही सांसद पर कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है..

Random Image

दरअसल सांसद मोहन मण्डावी ने भोला पठार में आयोजित राजदशहरा कार्यक्रम में पहुँचे थे..इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक मंच से सतनामी समाज को लेकर एक टिप्पणी की थी..जिसके बाद से समाज के लोगो ने भाजपा सांसद का विरोध करते हुए..उनके द्वारा की गई टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है..इतना ही नही सांसद मोहन मण्डावी पर कार्यवाही की मांग करते हुए..बालोद थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है..और कार्यवाही नही होने की स्थिति में समाज के द्वारा प्रदेशभर में आंदोलन करने की चेतावनी दी है..