जयपुर. राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. यहाँ एक बुजुर्ग किसान ने कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी कर ली. किसान पर करीब 5 लाख रुपए का कर्ज था.. जिसे लेकर वो लंबे समय से परेशान चल रहा था.. परेशान होकर उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. घटना के बाद पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के मुताबिक़, घटना जिले के सरदारगढ़िया गांव की है. जहां कर्ज से परेशान किसान जगदीश ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.. परिजनों के मुताबिक़, किसान जगदीश ने 2014 के दिसंबर महीने में ICICI बैंक से 3.85 लाख का का कर्ज लिया था और कर्ज की किश्त ना चुकाने पर अब कर्ज बढ़कर करीब 5 लाख रुपये हो चुका था. जिसे लेकर किसान मानसिक रूप से परेशान था.
कुछ दिन पहले बैंक मैनेजर किसान के घर आया और बैंक कर्ज को चुकता ना कर पाने की स्थिति में जमीन कुर्क करने की बात कही थी.. इससे वृद्ध किसान जगदीश और ज़्यादा परेशान रहने लगा और रात को किसान जगदीश ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी.. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.