फटाफट डेस्क: देश के लिए पहला आस्कर अवार्ड जितने वाली भानू अधैया का आज 91साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें जितने भी अवार्ड मिले थे वो सारे के सारे सुरक्षित थे इसलिए उन्होंने 8 साल पहले उन्हें वापस कर दिया था।
1983 में डायरेक्टर रिचर्ड एटनबरो की फिल्म गांधी के लिए आस्कर में बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर अवार्ड जीतने वाली भानू अधैया का आज गुरुवार को 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।
भानू ने कॉस्टयूम डिजाइनर के तौर पर 100 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।वे 50 साल तक इंडस्ट्री से जुड़ी रही।भानू का अंतिम संस्कार मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान घाट में हुआ।