Smartphone Tips: स्मार्टफोन के कवर में ATM कार्ड या नोट भूल से भी न रखें, बर्बाद हो जाएगा महंगा फोन, जानिए क्या होते है नुकसान

Smartphone Tips: स्मार्टफोन आज के समय में हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। लोग अपने अपने तरीके स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। वैसे तो स्मार्टफोन का उपयोग कॉलिंग, चैटिंग, ऑनलाइन पेमेंट जैसे कई काम के लिए किया जाता है लेकिन अब कई लोग इसका इस्तेमाल पर्स की तरह करने लगे हैं। आपने कई लोगों को स्मार्टफोन के कवर में नोट या फिर डेबिट,क्रेडिट कार्ड रखे हुए देखा होगा। अगर आप भी अपने फोन के कवर में नोट या फिर कार्ड्स रखते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए।

इसे भी पढ़िए -Oppo के इस फोन पर मिलेगा ऐसा फीचर जो iPhone 15 में भी नहीं है, 13 जून को धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Oppo F27 Series

ज्यादार लोग अब अपने फोन के बैक कवर में 20,50, 100, 200 या फिर 500 रुपये का नोट रख लेते हैं। लोग ये सोचते हैं कि ये पैसे खर्च से बचे रहेंगे और इमरजेंसी पड़ने पर इन रुपयों का इस्तेमाल किया जा सकता है। लोगों को ये नहीं पता होता इस तरह पैसे बचाने की आदत उनका महंगा फोन खराब कर सकती है।

इसे भी पढ़िए -Weather Update: कहीं बारिश की संभावना तो कहीं लू की चेतावनी, जानें- छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों का हाल, मौसम का ताजा अपडेट

स्मार्टफोन के बैक कवर में नोट रखना या फिर उसमें क्रेडिड कार्ड रखना आपको भारी नुकसान पहुंचा सकता है। ये आदत सिर्फ आपके फोन को ही नहीं बल्कि आपको भी शारीरिक नुकसान पहुंचा सकती है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों फोन के कवर के पीछे नोट और एटीएम कार्ड्स को नहीं रखना चाहिए और इससे फोन पर क्या असर पड़ता है।

नोट और ATM कार्ड्स डालते हैं ये असर

दरअसल आपने देखा होगा कि जब भी हम अपना मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं तो वह गर्म हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है कि वर्किंग टाइम पर वह ज्यादा पॉवर कंज्यूम करता है और इससे हीट जनरेट होती है। हम जब फोन चलाते हैं तो इससे निकलने वाली गर्माहट का सबसे ज्यादा असर बैक पैनल पर पड़ता है। बैक पैनल ही वह पार्ट होता है जो सबसे ज्यादा गर्म होता है।

अगर हम अपने फोन पर कवर लगा देते हैं तो इससे फोन से निकलने वाली गर्माहट का फ्लो कम हो जाता है। ऐसे जब हम फोन के कवर में नोट या फिर अपने एटीएम कार्ड को रखत देते हैं तो हीट बाहर जाने के रास्ते पूरी तरह से बंद हो जाते हैं।

इसे भी पढ़िए -Do June Ki Roti: क्या होता है ‘दो जून की रोटी’ का मतलब, आखिर कहां से आई ये कहावत? इसके बारे में सबकुछ जानिए

दरअसल एटीएम कार्ड्स और नोट कवर के बाद एक एक्स्ट्रा लेयर का काम करने लगते हैं। जब हम फोन में वीडियो देखते हैं या फिर गेमिंग जैसे काम करते हैं तो हीट ज्यादा जनरेट होती है और उसे बाहर निकलने के लिए स्पेस नहीं मिल पाता। जब एक ही जगह पर काफी देर तक हीटिंग होती है तो इससे फोन के ब्लास्ट होने की भी संभावना बढ़ जाती है।

नेटवर्क में भी आने लगती है दिक्कत

आपको बता दें कि लगभग सभी स्मार्टफोन में कंपनियां एंटीना को टॉप पर सेट करती हैं। अगर हम फोन के कवर में के पीछे नोट या फिर क्रेडिट-डेबिट कार्ड रख देते हैं तो इससे प्रॉपर नेटवर्क आने में भी प्रॉब्लम होने लगती है। बता दें कि नोट या फिर कार्ड रखने की वजह से जब हम फोन को चार्जिंग पर लगाते हैं तो यह अधिक गर्म होता है। अगर आप भी अपने फोन में अभी तक नोट या फिर एटीएम कार्ड्स को रखते थे तो आज ही अपनी आदत बदल लें। यह काम देखने में तो नॉर्मल लगता है लेकिन इससे काफी बड़ा नुकसान हो सकता है।

इसे भी पढ़िए -किराए पर गर्लफ्रेंड: ये लड़की बन सकती है आपकी भी गर्लफ्रेंड, बस खर्च करने होंगे इतने रुपए, हर सर्विस के लिए तय किए अलग-अलग रेट