जयपुर. अयोध्या फ़ैसले को लेकर SC आज फैसला सुनाएगा. इसके चलते एहतियात के तौर पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही जयपुर समेत प्रदेश के अन्य शहरों में संवेदनशील स्थानों पर पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया है. वहीं जयपुर और भरतपुर संभाग के 5 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने सवा लाख जवानों को अलर्ट मोड पर रखा है. सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि शांति और सद्भाव बनाए रखें. हमारे सामाजिक सौहार्द पर कोई असर न पड़े. सभी धर्मों, जाति एवं समुदायों में आपसी सद्भाव एवं भाईचारे की हमारी महान परम्परा रही है.
जयपुर के अतिरिक्त भरतपुर संभाग के भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिलों में एहतियात के तौर पर अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं. शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार 10 नवंबर सुबह 6 बजे तक मोबाइल सेवाएं स्थगित रखी गई हैं. सोशल मीडिया पर अफवाहों की रोकथाम के लिए यह कदम उठाया गया है.