भोपाल. मध्य प्रदेश में 4000 कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह नियुक्तियां मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) की ओर से निकाली गई हैं. एमपीपीईबी ने इस संबंध में शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, हालांकि अभी विस्तृत नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि इस भर्ती प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है.
किस पद पर कितनी भर्तियां
4000 भर्तियों में से 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 07 जनवरी है और इसकी लिखित परीक्षा 06 मार्च 2021 को होगी.
इन तारीखों का रखें ध्यान
4000 कांस्टेबल के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 दिसंबर 2020 से शुरू हो गई है, जिसकी आखिरी तारीख 07 जनवरी 2021 है. आवेदन में करेक्शन की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2021 है. इसके अलावा एमपी पुलिस कांस्टेबल के लिए परीक्षा 06 मार्च 2021 को होगी.
योग्यता और आयुसीमा
एमपी पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 10वीं 12वीं पास होना चाहिए. अभ्यर्थी की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी.