नई दिल्ली। रामानंद सागर की ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुए अरुण गोविल बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने गुरुवार को पार्टी के कार्यालय में सदस्यता ग्रहण की। पिछले कुछ वक्त से चर्चा थी कि अरुण गोविल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, जिस पर अब मुहर लग चुकी है।
अरुण गोविल की बीजेपी में एंट्री ऐसे समय हुई है, जब पार्टी पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के किले को फतह करना चाहती है। यही नहीं, बंगाल के चुनावी माहौल में ‘जय श्री राम’ का नारा भी बड़ा मुद्दा है। ऐसे में टीवी के ‘श्री राम’ का बीजेपी में आना राजनीतिक गलियारों में सांकेतिक रूप से भी अहम हो जाता है। बताया जाता है कि अरुण गोविल पश्चिम बंगाल में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे।