लोकसभा चुनाव लड़ रहे भोजपुरी स्टार पवन सिंह के पास है कितनी संपत्ति? हलफनामे में किया खुलासा

पटना. Pawan Singh: भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं हलफनामे में उन्होंने अपन संपत्ति का भी खुलासा किया है। निर्वाचन आयोग के समक्ष दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार भोजपुरी स्टार पवन सिंह के पास कुल 16.75 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है।

हलफनामे में बताई कुल संपत्ति

हलफनामे के अनुसार पवन सिंह के पास 5.04 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 11.70 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। पवन सिंह की चल संपत्ति में 5 बैंक खातों में जमा राशि, चार पहिया वाहन, मोटरसाइकिल, 31.09 लाख रुपये के गहने और 60 हजार रुपये नकद शामिल हैं। साल 2022-23 में उनकी आय 51.58 लाख रुपये थी। हलफनामे के मुताबिक अचल संपत्ति में 4.16 करोड़ रुपये की आरा और पटना में गैर कृषि भूमि है। इसके अलावा आरा में दो वाणिज्यिक संपत्ति तथा मुंबई एवं लखनऊ में 6.45 करोड़ रुपये की 5 आवासीय संपत्ति शामिल हैं।

काराकाट से चुनाव लड़ रहे पवन सिंह

दरअसल, पवन सिंह के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरने से काराकाट सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है। एनडीए प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा भी जल्द ही इस सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वहीं भाकपा (माले) लिबरेशन के राजाराम सिंह ‘महागठबंधन’ प्रत्याशी के रूप में पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। बता दें कि काराकाट लोकसभा सीट के लिए मतदान आम चुनाव के सातवें चरण में 1 जून को होगा।

आसनसोल से चुनाव लड़ने से किया इनकार

पवन सिंह ने इससे पहले पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। पवन सिंह ने गुरुवार को अपने गृह राज्य बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। हालांकि पवन सिंह के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने पर कोई टिप्पणी नहीं की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा काराकाट सीट पर बतौर राजग उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

चेन्नई की हार के बाद भी एमएस धोनी ने बनाया खास रिकॉर्ड, इस मामले में की एबी डिविलियर्स की बराबरी

चाय के साथ पीते हैं सिगरेट, जान लें सेहत के लिए कितना खतरनाक है ये कॉम्बिनेशन, बॉडी के इन अंदरूनी पार्ट्स में होगा कैंसर

Today’s Horoscope: आज ये राशियां बनेंगी मालामाल, होगा बंपर लाभ, यहां जानिए मेष से लेकर मीन राशि वालों का हाल

छत्तीसगढ़: मां ने तीन साल की बच्ची को जंगल में छोड़ा, चार दिन बाद मिली लाश, जानिए- सरपंच मां ने क्यों किया ऐसा?

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 12 घंटे में 12 नक्सलियों को किया ढेर, नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता; सीएम साय ने कही ये बात- Video