नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था पर घिरी मोदी सरकार के खिलाफ आज राहुल गांधी ने कहा जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट का एक और बड़ा कारण है, मोदी सरकार का गब्बर सिंह टैक्स (GST)। इससे बहुत कुछ बर्बाद हो गया है। लाखों छोटे व्यापार, करोड़ों नौकरियां और युवाओं का भविष्य, राज्यों की अर्थिक स्थिति में काफी प्रभावित हुआ हैं।
उन्होंने ने बताया कि जीएसटी का मतलब आर्थिक सर्वनाश हैं। और कहा मोदी सरकार ने साजिशन जीएसटी में चार तरह के स्लैब रखें हैं। ताकि छोटे कारोबारी इसमें उलझ कर रह जाएं। और बड़े-बड़े उघोगपति को इसका सीधे फायदा पहुंच रहा हैं।
उन्होंने ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है-
GDP में ऐतिहासिक गिरावट का एक और बड़ा कारण है- मोदी सरकार का गब्बर सिंह टैक्स (GST)।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 6, 2020
इससे बहुत कुछ बर्बाद हुआ जैसे-
▪️लाखों छोटे व्यापार
▪️करोड़ों नौकरियाँ और युवाओं का भविष्य
▪️राज्यों की आर्थिक स्थिति।
GST मतलब आर्थिक सर्वनाश।
अधिक जानने के लिए मेरा वीडियो देखें। pic.twitter.com/QdD3HMEqBy