मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. मंगलवार सुबह तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 4,666 हो चुकी है. जबकि 232 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बाद भी यहां के लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. सुबह के समय ही लोग सड़क पर निकल आते हैं.
ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए अब पुलिस ने नया तरीका निकाला है. लॉकडाउन के दौरान सड़क पर निकल रहे लोगों की पुलिस आरती उतार रही है और उनके सामने ही भजन गा रही है. पुलिस के आलाधिकारी भजन के जरिये भगवान से ऐसे लोगों के लिए अक्ल भी मांग रहे हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र के ठाणे में मंगलवार को एक बार फिर लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सड़क पर टहलते दिखाई दिए. पुलिस ने इन सभी लोगों को रोका और एक जगह पर खड़ा कर दिया. इसके बाद एक महिला कांस्टेबल आई और उसने सड़क पर घूम रहे सभी लोगों की आरती उतारी. इस दौरान वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी भजन गाने लगे. सभी पुलिसकर्मी ताली बजाकर ओम जय जगदीश आरती गाते दिखाई दिए और भगवान से ऐसे लोगों के लिए अक्ल देने की बात कही.