यात्रीगण ध्यान दें.. इस रूट पर चलने वाली डेढ़ दर्जन ट्रेनें हुईं कैंसिल, 2 दिन बाधित रहेगी सेवा

नई दिल्ली: दिल्ली से रेवाड़ी के बीच ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, इस रूट से चलने वाली करीब डेढ़ दर्जन लोकल ट्रेनों को 15 से 18 अप्रैल तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बिजवासन स्टेशन के पास ट्रैफिक ब्लॉक होने के चलते लोकल ट्रेन इस रूट पर नहीं चल पाएगी।



दिल्ली से रेवाड़ी रूट पर 15 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच चलने वाली 18 लोकल ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इसमें 04351, 04352, 04470, 04433, 04500, 04434, 04042 04041 अन्य नंबरों की ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेन कैंसिल की प्रमुख वजह ट्रैफिक ब्लॉक होना बताई जा रही है। इसके बाद नियमित तौर पर इस रूट पर लोकल ट्रेनें फिर से चलने लगेंगी।

बता दें कि दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर हर दिन करीब 75 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें आती-जाती हैं, जिनमें हजारों की तादाद में लोग सफर करते हैं।चूंकि, रेवले की ओर से बिजवासन रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इस वजह से पालम-बिजवासन रेलवे लाइन के नीचे से सीमेंट के बॉक्स आदि लगाने का काम किया जाना है। इसके चलते रेलवे इस रूट को 15 से 18 अप्रैल को बंद करने का फैसला किया है। इस दौरान ना कोई ट्रेनें आएंगी, ना ही जाएंगी। रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, सुबह 9:30 बजे से लेकर रात 7:30 बजे तक इस रूट को बंद किया जाएगा।