बिलासपुर. प्रदेश में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को सोशल मीडिया उपयोग करने पर पाबंदी लगा दी गई है. रेलवे सुरक्षा बल के डायरेक्टर जनरल (Director General) अरुण कुमार ने छत्तीसगढ़ के साथ देशभर में ड्यूटी के दौरान धार्मिक आयोजनों से दूरी बनाने के आदेश दिए हैं. साथ ही उन्हें किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वर्दी में अपनी फोटो अपलोड न करने के सख्त निर्देश दिए हैं. डायरेक्टर जनरल ने आरपीएफ (RPF) के अधिकारियों और जवानों के लिए डायरेक्टिव-54 के तहत ये निर्देश दिए हैं. निर्देश पालन नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. इस आदेश के बाद सोशल मीडिया में सक्रिय रहने वाले आरपीएफ (RPF) जवानों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है. इस आदेश में डीजी(DG) ने सभी को समझाइश देते हुए सोशल मीडिया के उपयोग के लिए जरूरी गाइडलाइन भी लागू कर दिया है.
ड्यूटी पर व्यक्तिगत समस्या को सोशल मीडिया पर उठाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ड्यूटी के समय धार्मिक संगठनों से जुड़ने और सहभागी बनने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. इसके साथ त्योहारों के दिनों में किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने पर भी रोक लगाई गई है. उन्हें इस दौरान सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं रहने की कड़ी हिदायत दी गई है. आदेश का पालन कराने के लिए सभी जोनल और मंडल स्तर पर आरपीएफ(RPF) के अधिकारियों को निर्देश जारी किया जा चुका है. जानकारी के अनुसार आरपीएफ(RPF) के जवान आए दिन अपनी समस्या डीजी को सोशल मीडिया के माध्यम से बता रहे थे. इतना ही नहीं कुछ जवान तो अपनी समस्या के साथ धार्मिक फोटो भी भेज रहे थे. इस कारण डीजी (DG) अरुण कुमार ने कहा कि आरपीएफ(RPF) में अनुशासन जरूरी है. और सोशल मीडिया में कुछ जवान अपनी फोटो डाल रहे थे, जिसमें बैकग्राउंड साफ नजर आ रहा था. सुरक्षा के लिहाज से गोपनीयता भंग हो रही थी. इसलिए सोशल मीडिया से दूर रहने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है, जिसका पालन नहीं करने पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी.