OMG: सांप के काटने के बाद युवक की नहीं, सांप की ही मौत हो गई… कोबरा से भी जहरीला युवक

सागर। आपने अक्सर सुना होगा कि सांप के काटने से व्यक्ति की मौत हो जाती है। लेकिन, मध्य प्रदेश के सागर जिले में युवक की मौत सांप के काटने से नहीं हुई, बल्कि सांप की मौत हो गई है।

Random Image

नरयावली में एक स्थानीय स्नेक कैचर को ब्लैक कोबरा ने दो बार हाथ के अंगूठों में डस लिया था। मौके पर मौजूद लोगों ने समझा कि स्नेक कैचर की हालत गंभीर हो सकती है। आशंका जताई जा रही थी कि कहीं उसकी जान जा सकती है। पर कुछ समय बाद मामला पलट गया। इस घटना में जो कुछ हुआ लोग हैरान रह गए।

ब्लैक कोबरा को डिब्बे में रखने के बाद चंद्रकुमार को उपचार के लिए सागर के भाग्योदय अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां से चंद्रकुमार तो स्वस्थ होकर अपने घर लौट गया, लेकिन जिस कोबरा सांप ने चंद्रकुमार को डसा था उसकी मौत हो गई।

स्नेक कैचर चंद्रकुमार करीब 22 साल है। वह नरयावली का निवासी बताया जा रहा है। उसने पुलिस को बताया कि बीते दिनों मेन रोड बेरियर के पास सांप निकला था। रेस्क्यू कर करीब 5 फीट लंबा कोबरा पकड़ा। स्नेक कैचर ने कहा कि सांप ने मुझे डसा तो मैं तो सुरक्षित हूं, लेकिन सांप मर गया है। स्नेक कैचर के बयान के बाद पुलिस भी हैरान रह गई।