इंदौर. मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित लोकसभा सीट रही इंदौर से भाजपा ने जीत दर्ज की है. यह सीट तब सुर्खियों में आया था जब कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया था. इस सीट से भाजपा प्रत्यशी शंकर लालवानी ने 1226751 मतों के साथ 78.5% वोंट शेयर के साथ जीत दर्ज की है. इसमें जीत का अंतर 1175092 रहा.
इंदौर लोकसभा सीट पर इंडी गठबंधन के नेताओ ने नोटा को वोंट देने की अपील की थी और नोटा को 218674 वोंट मिले. इस सीट पर 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान पर रहे.
वहीं इस लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा की सदस्यता ले ली. इस दौरान कांग्रेस नेतृत्व पर गंभीर आरोप भी अक्षय कांति बम ने लगाया था. इधर इस सीट पर मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मोर्चा सम्हाला था.